गाजीपुर-जनपद न्यायाधीश ने किया फ्लागिग रन का शुभारंभ

गाजीपुर-जनपद न्यायाधीश ने किया फ्लागिग रन का शुभारंभ
गाजीपुर 02 अक्टूबर, 2021- नेहरु युवा केंद्र गाजीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आजादी की 75 वी वर्षगांठ एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर फ्लागिग रन का आयोजन किया गया। दौड़ का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश श्री प्रशांत मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर लूदर्स कान्वेन्ट स्कूल, सिटी स्कूल, स्काउट गाइड, नेहरू युवा केंद्र आदि के स्वयंसेवक भारत माता की जय, जन जन का उत्सव -आजादी का अमृत महोत्सव नारों के साथ प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित करते हुए विभिन्न मार्गाे से राइफल क्लब पहुंचे जहां जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम मे भाग लिए। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी कपिल देवराम, सुभाष चन्द्र प्रसाद लेखा एवं कार्यक्रम सहायक, रामाधार यादव, शिवम आदि उपस्थित थे।