बिना अनुमति शहर की सड़कों की खुदाई से डीएम नाराज, दी चेतावनी

बिना अनुमति शहर की सड़कों की खुदाई से डीएम नाराज, दी चेतावनी

गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह ने अधीशासी अभियन्ता जल निगम निर्माण खण्ड द्वितीय गाजीपुर को पत्र प्रेषित कर निर्देश दिया है कि बिना प्रशासनिक अनुमति के आपके विभाग द्वारा केवल लोक निर्माण विभाग की एन ओ सी के आधार पर शहर में सड़को की खुदाई का कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न होने के साथ’-साथ कानून व्यवस्था प्रभावित होने की भी स्थिति उत्पन्न हो जा रही है तथा संज्ञान मे आया है कि जल निगम द्वारा सड़कों की खुदाई के लिए कोई अनुमति प्राप्त नहीं की गयी है। जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि भविष्य में बिना प्रशासनिक अनुमति के शहर में कही भी सड़क की खुदाई नहीं की जायेगी। भले ही सम्बन्धित सड़क के केयर टेकर विभाग (नगर पालिका परिषद/लोक निर्माण विभाग) द्वारा आपको एन ओ सी क्यो न दे दी गयी हो। सड़क की खुदाई किये जाने की समय सीमा निर्धारित करते हुए प्रशासनिक अनुमति अपर जिलाधिकारी वि0रा0 गाजीपुर के स्तर से यातायात पुलिस की रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरान्त दी जायेगी। यह आदेश जल निगम विभाग के साथ-साथ अन्य विभागो पर भी लागू होगा।

About Post Author