महिला चिकित्सालय के आक्सीजन प्लांट का हुआ उद्घाटन

महिला चिकित्सालय के आक्सीजन प्लांट का हुआ उद्घाटन
गाज़ीपुर। जिला महिला चिकित्सालय में 65 लाख की लागत से नवनिर्मित मेडिकल आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन मंगलवार को सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह व तहसीलदार मुकेश सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट व पट्ट अनावरण कर किया। एसडीएम ने कहा कि मानव जीवन रक्षक इस मेडिकल निर्माण के बाद काफी सहूलियत हो जाएगी। विषम परिस्थिति होने पर इसका उपयोग लोगों के जीवन रक्षा के लिए किया जाएगा। इसके लिए इसकी कार्यदायी संस्था लार्ड्स डिस्टिलरी लिमिटेड के इंडेक्स फूड्स एंड ब्रेवरीज प्राइवेट लिमिटेड के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।