2 घंटे में अपहृत बच्चा सकुशल बरामद : आरोपी वेटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मांगी थी 03 लाख रुपये की फिरौती, बोले SP देहात…

2 घंटे में अपहृत बच्चा सकुशल बरामद : आरोपी वेटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मांगी थी 03 लाख रुपये की फिरौती, बोले SP देहात

वाराणसी: देहात के रोहनिया थाना अंतर्गत मोहनसराय स्थित ढाबा संचालक अशोक गौड़ के 06 वर्षीय अपहृत बेटे यश को पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सर्विलांस टीम की मदद से महज दो घण्टे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। इसके साथ ही अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रकरण का खुलासा करते हुए बुधवार की दोपहर में एसपी देहात अमित वर्मा ने अभियुक्त को मीडिया के सामने पेश किया और बताया कि, आरोपी अशोक के ढाबे पर काम करने वाला वेटर मदनलाल पटेल निवासी बदरी का पूरा थाना करछना जिला प्रयागराज ही निकला। घटना के समय से ही वह भी गायब था।

ढाबा संचालक ने उसी पर अपरहण करने का आरोप लगाया था। गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने अभियुक्त को गंगापुर (रोहनिया) क्षेत्र से गिरफ्तार करने के साथ ही बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।

बेटे को सही सलामत पाकर माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने बेटे पुलिस को धन्यवाद दिया और जमकर तारीफ की।

गिरफ्तार करने वाली टीम में रोहनिया इंस्पेक्टर हरिनाथ भारती, उपनिरीक्षक इमरान खान, क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक रजनीश त्रिपाठी, सर्विलांस प्रभारी सेल उपनिरीक्षक अरुण प्रताप सिंह सहित पूरी टीम।

About Post Author