वाराणसी की महिलाएं फूलों के फ्रेगरेन्श एवं फ्लेवर से होगी आत्मनिर्भर साई इंस्टिट्यूट व एफ0 एफ0 डी0 सी0 के बीच कार्य करने पर हुआ सहमति

1 min read

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महिलाओं को सुगन्धित पौधों को कृषिकरण, प्रसंस्करण एवं विपणन तथा हर्बल फूलो से विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट जैसे गुलाब जल, परफ्यूम, ब्यूटी फेश पैक, गुलाल, गुलकन्द, हवन सामग्री आदि के माध्यम से उनके आजीविका को मजबूत करने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के फ्रेगरेंस एवं फ्लेवर डेवलपमेंट सेंटर, (एफ0एफ0डी0सी0) कन्नौज एवं साई इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट, वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में प्रशिक्षित किया जाएगा। जिससे ये महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके।

आज कन्नौज में साई इंस्टीट्यूट के निदेशक अजय सिंह एवं एफ0एफ0डी0सी0 के निदेशक डॉ0 एस0 वी0 शुक्ला के बीच सहमति हुआ। आगे निदेशक डॉ0 शुक्ला ने कहा कि इस केंद्र से हमेसा नए नए रिसर्च होते रहते है, साई इंस्टिट्यूट से जुड़ाव की वजह से वाराणसी की भी महिलाएं इससे लाभान्वित हो सकेगी,
उक्त अवसर पर एफ0एफ0डी0सी0 के डिप्टी डायरेक्टर डॉ0 भक्ति विजय शुक्ला, डॉ0 ए0पी0 सिंह व नितिन उपस्थित रहे।

About Post Author

Copyright © All rights reserved 2020 बेबाक भारत | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!