मुठभेड़ में एसटीएफ ने बलिया के एक लाख के ईनामी बदमाश हरीश पासवान को किया ढेर ।

बलिया जिले के रसड़ा में एसटीएफ ने आज शु‍क्रवार को एक लाख के इनामी बदमाश हरीश पासवान को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इस बाबत गुरुवार को एडीजी वाराणसी जोन ने हरीश पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार बदमाश की पड़ताल के दौरान उससे बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में टीम की मुठभेड़ हो गई। इसके बाद ललकारने पर बदमाश की ओर से भी चुनौती दी गई। आनन फानन टीम ने मोर्चा संभाल लिया और सुबह मुठभेड़ में बदमाश को ढेर कर दिया।
सात जुलाई को बैरिया में दिनदहाड़े गोली मारकर हुई पूर्व जिला पंचायत सदस्य जलेश्वर सिंह की हत्या में फरार चले रहे आरोपित अंतरप्रांतीय शातिर अपराधी हरीश पासवान निवासी बाबूवेल बैरिया को लखनऊ एसटीएफ ने रसड़ा में मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया। अपर पुलिस महानिदेशक जोन वाराणसी बृजभूषण शर्मा इस अपराधी के बारे में सूचना देने वाले व बंदी बनाने वालों को धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा कर चुके थे।
बलिया जिला पुलिस के अनुसार वाराणसी परिक्षेत्र में हरीश जरायम की दुनिया में बड़ा नाम था। इस पर हत्या, लूट व रंगदारी मांगने के कई मुकदमे यूपी के विभिन्न जनपदों के अलावा बिहार व छत्तीसगढ़ में दर्ज हैं। हाल ही में जेल से छूटने के बाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या में आरोपित हुआ था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। इसके खिलाफ छत्तीसगढ़ में कोयला व्यापारी पप्पू पटेल निवासी बांगो थाना कोरवा की सुपारी लेकर हत्या करने का भी मुकदमा दर्ज है। पुलिस रिकार्ड में डी-12 गैंग का लीडर था। इसके गैंग में आधा दर्जन सदस्य घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। इधर बीच पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद यह फिर सुर्खियों में आ गया। इसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था। इसकी तलाश में एसओजी से बैरिया पुलिस लगी हुई थी, लेकिन गुरुवार को सुबह लखनऊ एसटीएफ की टीम ने इसे रसड़ा में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। उसके पास कई असलहे भी बरामद हुए हैं। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

About Post Author