गाज़ीपुर : डीएम ने किया राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ

गाजीपुर -विकास खण्ड सदर के प्राथमिक विद्यालय मीरनपुर शक्का में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एम पी सिंह ने फीता काटकर, बच्चो को अन्नप्ररासन,पौधरोपण तथा उपस्थित ग्रामीण महिलाओ से द्वीप प्रज्ज्वलित करा कर किया गया । मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप मे मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता तथा विशेष आमंत्रित विशिष्ट अतिथि शशि मौर्या, सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग लखनऊ ने भी परिसर में पौधरोपण तथा बच्चो को अन्नप्ररासन कर कार्यक्रम के शुभारम्भ मे भाग लिया। राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के सुपोषित भारत (कुपोषण मुक्त भारत) के दृष्टिकोण को सामने रखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 01 सितम्बर से 30 सितंबर 2021 तक चौथा राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। अभियान के तहत सामुदायिक भागीदारी पर विशेष फोकस रखा जाएगा । ताकि हर नागरिक पौष्टिक आहार के महत्व को समझें। जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह 2021 के तहत चार सप्ताह चार अलग-अलग थीम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होने आहार में विविधता और पौष्टिकता को बढ़ाने के लिए बाजरा, दालें, बारहमासी और मौसमी स्थानीय सब्जियों, फलों आदि के उपयोग करने के बारे में उपस्थित महिलाओ को जागरूक किया । उन्होने अधिकारियों को कुपोषण के खिलाफ अभियान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा कार्यक्रम मे कोविड-19 के दिशा-निर्देशों प्रत्येक दशा में पालन हो इस पर विशेष ध्यान देते हुए इन गतिविधियों को चलाया जाने का निर्देश दिया।सी डी पी ओ तारा सिंह ने कार्यक्रम मे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए भोजन के सही तरीके से पकाने व खाने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। । जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप पाण्डेय ने महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी किए शेड्यूल अनुसार बताया कि अभियान के प्रथम सप्ताह में आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों, पंचायतों एवं अन्य सार्वजनिक भूमि आदि में उपलब्ध स्थानों पर पोषण वाटिका के रूप में पौधारोपण किया जाएगा। वहीं दूसरे सप्ताह में गर्भवती महिलाओं, बच्चों और किशोरियों जैसे विभिन्न समूहों के लिए आयुष और योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अभियान के तीसरे सप्ताह में आईसी सामग्री के साथ आंगनवाड़ी लाभार्थियों को पोषण किट वितरित की जाएंगी। इसी प्रकार एसएएम की पहचान और उनके लिए पौष्टिक भोजन के वितरण के लिए अभियान चलाया जाएगा। चौथे सप्ताह के दौरान एसएम बच्चों की पहचान करने से पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा और एएनएम द्वारा बच्चों (पांच वर्ष तक की आयु तक) के लिए लंबाई/ऊंचाई और वजन मापन अभियान के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाएगा कार्याक्रम के पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय मीरनपुर शक्का में संचालित विभिन्न कक्षाओ को स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी ली ज्ञातव्य है कि आज से ही विद्यालय के कक्षाओ का संचालन प्रारम्भ हुआ है। जिलाधिकारी ने कक्षा 01, 02,03 एंव कक्षा 04 में उपस्थित छात्र-छात्राओ से बात कर उनके पठन, पाठन के सम्बन्ध में पूछा तथा अध्यापको को कक्षाओ में कोविड-19 गाईड लाइन का पालन कराते हुए बच्चो को मास्क लगाने तथा हैंण्ड सेनेटाईजर रखने का निर्देश दिया।