समाजसेवी की पहल पर सभासद ने किया रक्तदान

गाजीपुर। समाजसेवी की पहल पर पीरनगर के सभासद ने कैंसर पीड़ित के लिए रक्तदान करने की नेकी की। इसके लिए मरीज के परिजनों ने जहां उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं अन्य लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा की।

मालूम हो नगर के मुगलानी चक मुहल्ला निवासी अनिल कुमार प्रजापति (50) कैंसर जैसी गंभीरी से जूझ रहे हैं। हीमोग्लोबिन कम होने के कारण उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। इससे परिवार के लोग खून के लिए परेशान होते हुए इधर-उधर की दौड़ लगा रहे थे, लेकिन व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। इसी बची अनिल के पुत्र को किसी के माध्यम से नगर के कचहरी निवासी समाजसेवी कुंवर विरेंद्र सिंह के बारे में जानकारी हुई तो उसने तत्काल समाजसेवी से संपर्क किया और अपनी व्यथा सुनाई। इस पर मदद के लिए बेचैने होते हुए समाजसेवी श्री सिंह ने अपने सहयोगियों को तत्काल इसकी इस बात की सूचना दी। इस पर नगर के पीरनगर के सभासद परवेज अहमद बिना समय गंवाए कुंवर विरेंद्र सिंह से संपर्क किए और ब्लाक बैंक आकर रक्तदान किया। इसके बाद सभासद ने मरीज अनिल को भर्ती कराकर खून चढ़वाया। इस नेकी के लिए मरीज के परिजनों ने सभासद सहित समाजसेवी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Post Author