बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

 

बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने व वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चितबड़ागांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
चितबड़ागांव के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम उप निरीक्षक मुरारी मिश्रा व चन्द्रशेखर यादव मय फोर्स द्वारा राहुल कुमार यादव पुत्र भोला यादव (निवासी सागरपाली, गौरी भईया स्टेडियम के बगल में, थाना फेफना) को धर्मापुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल (नं. यूपी 61एबी 1860) बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त के कब्जे से प्राप्त मोटर साइकिल नं. यूपी 60-621 था, जिसको ई चालान एप से इंजन के चेचिस नम्बर से चेक किया गया तो गाड़ी का नम्बर यूपी 61 एबी 1860 जनपद गाजीपुर का निकला। अभियुक्त के विरूद्ध चितबड़ागांव पुलिस ने धारा 41/411, 419, 420 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय कर दिया।

About Post Author