शातिर चोर पांच अदद मोटर पंप के साथ गिरफ्तार

गाजीपुर जनपद में गुरुवार को मरदह पुलिस ने मोटर चोर अपराधीयो को पांच मोटर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक मरदह कृष्ण कुमार सिंह मय हमराह फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त के मकान भूमि पलहीपुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर में चेक किया गया तो समय 5:00 बजे दिनांक 19/08/2021 के अभियुक्त गढ़ के मकान से 5 अदद मोटर पंप बरामद किया जिसके बाद सूचना मिलने पर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रामकरण चौहान पुत्र स्वर्गीय बासु चौहान व राहुल चौहान पुत्र रामकरण चौहान निवासी ग्राम भुभुई पलहीपुर तथा जितेंद्र उर्फ सिप्पी पुत्र दुखी राम बोगना बताया। उसके पास से 5 अदद मोटर पंप बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0-190/2021 धारा 411,141 पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, उ0नि0 श्री सुरेश कुमार मौर्य, का0 निरज सोनी व का0 संदीप यादव शामिल रहे।