मनाया गया अष्ट शहीदों का शहादत दिवस…

गाज़ीपुर। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर के मुहम्दाबाद तहसील मुख्यालय स्थित शहीद पार्क में अष्ट शहीदों का शहादत दिवस मनाया गया। बता दें कि गाजीपुर के वीर क्रांतिकारियों ने 18 अगस्त 1942 को यूनियन जैक का झंडा उतारकर अपने देश का तिरंगा मुहम्दाबाद तहसील मुख्यालय पर लहराया था। ये कार्य डा० शिवपूजन राय के नेतृत्व में किया गया था जिसमे ब्रिटिश सिपाहियों द्वारा गोलीबारी में डॉ शिवपूजन राय के साथ वंश नारायण राय, वंश नारायण राय द्वितीय, वशिष्ठ नारायण राय, ऋषिकेश राय, राजा राय, नारायण राय और राम बदन उपाध्याय भी शहीद हुए थे जिन्हें अष्ट शहीद कहा जाता है।

बुधवार को शहीद पार्क में दीपांजलि और संगोष्ठी किया गया जिसमे मुख्य अतिथि समाजसेवी संजय राय शेरपुरिया रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्व शिवपूजन राय जी की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि के द्वारा माल्यार्पण कर की गई।

कार्यक्रम में आभार प्रकट करते मुख्य अतिथि संजय राय
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री रत्नेश ने कहा की गाजीपुर की मिट्टी वीरों की भूमि है जिसने देश के लिया हमेशा बलिदान दिया है, संघ के जिला सह बौद्धिक प्रमुख मिथलेश जी ने अष्ट शहीदों को नमन करते हुए कहा की ये गाजीपुर के लिए गौरव का विषय है की हमारे अष्ट शहीद और उनके साथी अंग्रेजो की गोली सीनेपर खाते रहे पर तिरंगा को फहराकर ही रुके , मुख्य अतिथि संजय राय शेरपुरिया ने कहा की वो स्वयं अष्ट शहीदो के परिवार और गांव के रहने वाले है तो उनको गर्व की अनुभूति होती है की ऐसे परिवार और गांव में जन्म लिया जहां पर देश की आजादी के लिए लोगो ने अपने सीने पर गोली खाई है ,जिला संयोजक सूरज यदुवंश ने शहीदों को नमन करते हुए कहा की ये हमारी धरोहर है और हमारे लिए गर्व की अनुभूति कराने वाला क्षण है।

कार्यक्रम में अभाविप ने मुख्य अतिथि संजय राय शेरपुरिया के हाथो से अष्ट शहीदों के वंशज और उनके साथियों के वंशज को अंग वस्त्र देकर और पूरे पार्क में दीप जलाकर शहीदों के प्रति अपना आभार प्रकट किया और उनको श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम का संचालन सारंग राय ने किया संचालन करते हुए उन्होंने कहा की हमे देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सैनानियों को नहीं भूलना चाहिए और कहा की
भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ लेकिन भारत का एकमात्र जिला जिसने 18 अगस्त 1942 को ही यूनियन जैक का झंडा उतारकर फेंक दिया और अपना तिरंगा झंडा फहराकर पूरे जिले में आजादी की घोषणा कर दिया था।

कार्यकम के अंत में प्रशांत राय ने शहीदों को नमन करते हुए सबका आभार व्यक्त किया और सभी को कार्यक्रम के सफल होने पर बधाई और धन्यवाद दिया । इस अवसर पर वीरेंद्र राय ,मनीष,शिवम,आनंद मोहन मिश्रा,श्रवन बिंद, के साथ साथ शहीद परिवारों के परिवार जन और अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Post Author