गंगा: 2019 का भी टूटेगा रिकार्ड

गंगा: 2019 का भी टूटेगा रिकार्ड

गाजीपुर। गंगा हाल-फिलहाल राहत देने के मूड में दिख नहीं रही हैं। बल्कि वह 2019 का खुद का रिकार्ड तोड़ने पर आमादा लग रही हैं।

मंगलवार की रात आठ बजे जिला मुख्यालय पर जलस्तर 64.280 मीटर दर्ज हुआ जबकि बढ़ाव की रफ्तार प्रति घंटा एक सेंटीमीटर था।

बाढ़ (सिंचाई) विभाग के एक्सईएन आरपी चौधरी ने बताया कि ऊपर से जिस हिसाब से पानी आ रहा है उससे नहीं लगता कि 12 अगस्त तक गाजीपुर में गंगा में बढ़ाव थम पाएगा। प्रयागराज में गंगा प्रति घंटा दो सेंटीमीटर और यमुना डेढ़ सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही है। हालांकि कानपुर में गंगा के स्थिर होने की सूचना मिली है। बताए कि गाजीपुर में जिस हिसाब से गंगा बढ़ रही है उस हिसाब से साल 2019 का रिकार्ड टूट जाएगा। तब जलस्तर 64.530 मीटर तक पहुंचा था।

गंगा के तटवर्ती गांव बाढ़ के पानी की जद में आते जा रहे हैं। कई गांवों का सड़क संपर्क भी टूट चुका है। ग्रामीण तथा नगरीय बस्तियों की गलियों, सड़कों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है। लोग घर-बार छोड़ सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। गाजीपुर शहर के खुदाईपुरा, लकड़ी का टाल, बंधवा आदि मुहल्लों की अबादी बाढ़ की जद में आ चुकी है। वहां के लोग पेयजल, शौचालय वगैरह की समस्या से जूझने लगे हैं। महामारी फैलने का भी खतरा बन गया है। तटवर्ती इलाकों में हजारों एकड़ खेत में खड़ी फसल चौपट हो गई है। पशुओं के लिए भी चारा का संकट हो गया है। सबसे बदतर स्थिति करंडा, सैदपुर, जमानियां, भदौरा, सदर, भांवरकोल तथा रेवतीपुर ब्लॉक की है।

About Post Author