रोजगार देने वाला बनने का करें प्रयास फाउंडेशन ने कृषि स्नातक और परास्नातक छात्रों से किया संवाद

गाजीपुर। यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के चीफ मेंटर संजय राय शेरपुरिया ने रविवार को जनपद के विभिन्न कालेजों के कृषि स्नातक और परास्नातक के छात्रों से संवाद किया। इस दौरान युवाओं से रोजगार देने का प्रयास करने का आह्वान किया गया। साथ ही उन्हें इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस दौरान सहेड़ी में फाउंडेशन के सेंटर फार एक्ससिलेन्स के शिलान्यास कार्यक्रम में वालेंटियर रहे छात्रों को फाउंडेशन की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के विश्व समन्वय विभाग के महामंत्री प्रशांत हरतालकर भी मौजूद रहे।

इस मौके पर वीएचपी के प्रशांत हरतालकर ने कहा कि कार्यक्रम में मौजूद सभी युवाओं को रोजगार देने
वाला बनने का प्रयास करना चाहिए। ऐसा करने से ही फाउंडेशन के प्रयासों को बल मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि फाउंडेशन ने जनपद के एक होटल में युवाओं से संवाद कार्यक्रम रखा था। जहां उन्हें फाउंडेशन की तरफ से चलाए जा रहे रोजगार परक योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। संजय राय शेरपुरिया ने कहा कि फाउंडेशन जनपद के विभिन्न कालेजों से संपर्क कर जल्द ही चिह्नित युवाओं को रोजगार आधारित ट्रेनिंग के लिए बंगलुरू भेजने की योजना पर काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि अब पूर्वांचल और गाजीपुर के युवाओं को रोजगार के लिए अब कही भी जाने की
आवश्यकता नहीं होगी। फाउंडेशन इस दिशा में काम कर रहा है कि युवाओं को उनके गृह जनपद में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। सेंटर फॉर एक्ससिलेन्स की नींव रखते समय 55 करोड़ के निवेश को घोषणा की गयी थी। इसके साथ ही आप के द्वार प्रोजेक्ट को 1 सितंबर से शुरू करने का लक्ष्य रखा था।

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बाद भी फाउंडेशन ने अनुमानित समय से पहले ही रोजगार आप के द्वार प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया है। 2 अगस्त से हम गांव-गांव घूम जाकर लोगों को इसकी जानकारी दे रहें है। इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए अब तक 1600 लोगों ने मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रियंका शुक्ला, सुरेंद्र सिंह, मुकेश दीक्षित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About Post Author