संजय शेरपुरिया का औड़िहार में हुआ स्वागत, खिलाड़ियों को दिए पौधे व टीशर्ट

संजय शेरपुरिया का औड़िहार में हुआ स्वागत, खिलाड़ियों को दिए पौधे व टीशर्ट

सैदपुर। यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन द्वारा पूर्वांचल के युवाओं को उनके हुनर के मुताबिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत प्रमुख उद्यमी व समाजसेवी संजय राय शेरपुरिया ने जहां एक तरफ नंदगंज में सेन्टर फ़ॉर एक्ससिलेन्स की स्थापना की, वहीं बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखकर बेहतर जॉब काउंसिलिंग पर आधारित एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया है। इस मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए युवा अपने हुनर और शिक्षा के आधार पर बेहतर रोजगार का चयन कर पाएंगे। फाउंडेशन का मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए गाजीपुर और आसपास के जिलों के युवाओं को सेन्टर फ़ॉर एक्ससिलेन्स से जोड़ना का उद्देश्य है। मोबाइल एप्लीकेशन के लांच किए जाने के 48 घंटों में 2000 युवाओं ने पंजीकरण कर लिया है। फाउंडेशन के चीफ मेंटर संजय राय शेरपुरिया के एसडीजी चौपाल के ब्रांड एम्बेसडर चुने जाने के बाद अब फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर काम करने की योजना को क्रियान्वित करने जा रही है। इसी क्रम में स्वच्छ गाजीपुर-सुंदर गाजीपुर योजना का आगाज किया गया है, जिसके तहत फाउंडेशन ने जनपद के विभिन्न सामाजिक व खेल संस्थाओं के सहयोग से 15 दिनों में करीब 40 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में युवाओं द्वारा जगह-जगह पौधरोपण किया जा रहा है। शुक्रवार को शेरपुरिया की पर्यावरण यात्रा औड़िहार पहुंची। जहां गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के करीब 60 खिलाड़ियों ने एमडी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में समाज सेवी का भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात शेरपुरिया ने श्री सिंह को एकेडमी में लगाने के लिए सागौन व आम के 20 पौधे देते हुए सभी खिलाड़ियों को टीशर्ट दिया। इस मौके पर रामविलास सिंह, संजय राम, राजेन्द्र सिंह, अमित सिंह निज्जु, जय हिंद यादव, विपूज कुशवाहा, डबलू कुमार, एमएन पाण्डेय, अनुराग जायसवाल आदि रहे।

About Post Author