बाढ़ की विभीषिका के बीच स्वच्छता की ललक ” ” पॉलीथिन मुक्त काशी व गंगा घाट के लिए की गई जागरूकता “

पॉलीथिन मुक्त काशी व गंगा घाट के लिए नमामि गंगे द्वारा दशाश्वमेध घाट से लेकर राजेंद्रप्रसाद घाट के मध्य जागरूकता अभियान चलाया गया । बढ़ी हुई गंगा में बह रही सैकड़ों पॉलीथिन को समेटकर कूड़ेदान तक पहुंचाया गया । लाउडस्पीकर के माध्यम से घाट पर पॉलीथिन से बढ़ रही गंदगी का हवाला देते हुए गंगा घाटों पर उसका उपयोग न करने के लिए सभी से आग्रह किया गया । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि हमें खुद को बदलना होगा तभी चारों और स्वच्छता होगी ।हमको खुद अपनी तरफ से पहल करनी होगी । पॉलीथिन से हमें तौवा करना होगा । ऐसा करने के लिए सबको आगे आना होगा तभी हमें पॉलीथिन से निजात मिलेगी ।