पीजी कॉलेज में छात्रों का पन्द्रहवें दिन बृहस्पतिवार को भी धरना जारी
PG college ghazipur students protest continues: पीजी कॉलेज में छात्रों का पन्द्रहवें दिन बृहस्पतिवार को भी धरना जारी
गाजीपुर। पीजी कॉलेज के प्रांगण में छात्रों ने पन्द्रहवें दिन बृहस्पतिवार को भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन छात्रों के साथ शोषण कर रहा है और तमाम अनियमितता करते हुए भी हिटलरशाही रवैया अपनाया हुआ है और वही जिला प्रशासन छात्रहित के धरने पर मूकदर्शक कि भूमिका में नजर आ रहा है जिससे छात्रों में आक्रोश व्याप्त है सभी छात्रों ने एक स्वर कहा जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा। बता दें कि छात्र जिस मुद्दों को लेकर धरना दे रहे हैं वे छात्रों कि प्रमुख मांग मुख्य रूप से छात्र संघ चुनाव कराने, प्राचार्य के महाविद्यालय में समय से आने कि मांग, टीसी चरित्र शुल्क कम करने कि मांग,बीपीई प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर प्रवेश लेने,अवैध वसूली बंद करनें, बीपीई का रिजल्ट जारी करने कि मांग,फीस वृद्धि वापस लेंने, पुस्तकालय में नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत पुस्तकें उपलब्ध कराने, कालेज कि वेबसाइट पर सभी सूचना और नई फीस विवरण उपलब्ध कराने, कालेज के कैमरों को ठीक करने के साथ ही महाविद्यालय के गलियारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने,साइकिल स्टैंड फीस कम करने, कालेज कि वेबसाइट को सरल करने, कालेज की वेबसाइट पर शिकायत पोर्टल उपलब्ध कराने के साथ ही महाविद्यालय में आफलाइन शिकायत काउन्टर बनाने, स्नातक द्वितीय,तृतीय स्नातकोत्तर द्वितीय में प्रवेश फार्म शुल्क निशुल्क करने, आरो वाटर मशीन लगाने कि मांग,महाविद्यालय में पठन-पाठन का माहौल बनायें तथा सभी शिक्षक व कर्मचारी समय से आने व विभाग खोलने सहित आदि मांग है।धरना में शामिल छात्र नेता प्रद्युमन सिंह यादव,आकाश चौधरी, निलेश बिन्द, मुलायम सिंह यादव,दमन भारती,आलोक कुमार राय,सुजीत यादव,रविकांत यादव,दीपक गुप्ता आदि छात्र मौजूद थे।