सांसद मस्त के द्वारा करीमुद्दीनपुर में निर्मित स्वतंत्रता सेनानी स्मृति भवन का होगा लोकार्पण

सांसद मस्त के द्वारा करीमुद्दीनपुर में निर्मित स्वतंत्रता सेनानी स्मृति भवन का होगा लोकार्पण
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के करीमुद्दीन पुर रामलीला मैदान में चितबड़ागांव मुहम्मदाबाद मार्ग पर बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के निधि से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति भवन बन कर तैयार हो गया है।इस भवन के निर्माण में 16 लाख रूपए खर्च हुआ है जिसे सांसद बलिया विरेन्द्र सिंह मस्त ने अपने निधि से उपलब्ध कराया है।इस भवन का निर्माण एक हजार वर्ग फीट में किया गया है।इस भवन में एक बड़ा हाल दो कमरे एवं दो शौचालय एवं स्नानागार की उपलब्धता है। करीमुद्दीन पुर ग्राम सभा के लगभग नौ ज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का शिलालेख यहां पर लगाया जाएगा।
इस भवन का लोकार्पण बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के द्वारा शीघ्र ही किया जाएगा। जिला सहकारी बैंक गाजीपुर के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार नाथ राय,वरिष्ठ भाजपा नेता बिनोद राय गुड्डू, सुनील कुमार राय व्यवस्थापक श्री राम लीला समिति करीमुद्दीन पुर, उमेश चन्द्र राय,हिमांशु राय प्रबन्धक जय बजरंग आई टी आई लट्ठूडीह,भाजपा नेता देवेन्द्र सिंह देवा, प्रधान प्रतिनिधि फैयाज अहमद, ग्राम प्रधान फरीदा परवीन समेत अन्य लोगों ने प्रशन्नता ब्यक्त करते हुए कहा की इस तरह के सुविधा युक्त भवन की इस ग्राम सभा में अत्यंत आवश्यकता थी।इस भवन के बन जाने से यहां के लोगों को आने वाले समय में किसी भी कार्यक्रम को करने में बहुत ही सुविधा होगी।