गाजीपुर -विश्वविद्यालय की मांग को लेकर छात्र सीएम को सौपेंगे पत्रक

 

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ भवन में छात्र नेताओं की बैठक शनिवार को हुई। इस मौके पर
पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि स्व. राजेश्वर सिंह जी के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संभावित आगमन होना है। उनका महाविद्यालय परिवार के लिए सौभाग्य का विषय है। इसे लेकर कालेज प्रशासन के साथ ही महाविद्यालय के छात्र संघ के समस्त पदाधिकारी भी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर नौजवानों की बहुप्रतीक्षित मांग गाजीपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना हो, इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक पत्रक सौंपा जाएगा।
बैठक के अंत में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि प्रदेश के मुखिया के आगमन पर महाविद्यालय प्रशासन इस पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए छात्र संघ प्रतिनिधिमंडल के सम्मान व भेंटवार्ता में अपना सहयोग प्रदान करें। इस आशय से संबंधित पत्रक प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह सौंपा गया। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष अनुज भारती, उपाध्यक्ष उजाला जायसवाल, महामंत्री प्रवीण विश्वकर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि नागेंद्र कुशवाहा, कमलेश यादव, दीपक कुमार, प्रवीण पांडेय, आकाश तिवारी, रविकांत यादव, कमलेश गुप्ता, अनिल कुमार, राजू पांडेय, शहबाज आलम, रोशन सिंह, राहुल कुमार, जितेंद्र राय, सुजीत कुमार, दीपक कुमार, रोहित खरवार, अंकित सिंह, अभिलाष यादव, शशांक शर्मा छात्र नेता मौजूद रहें।

About Post Author