बाबा जागेश्वरनाथ मंदिर के सभागार में विचार-गोष्ठी एवं कवि-गोष्ठी का आयोजन

 

साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में मुंशी प्रेमचन्द की जयंती के अवसर पर गाजीपुर नगर के गोलाघाट स्थित बाबा जागेश्वरनाथ मंदिर के सभागार में विचार-गोष्ठी एवं कवि-गोष्ठी का आयोजन किया गया।अध्यक्षता अनन्तदेव पाण्डेय अनन्त एवं संचालन डाॅ संतोष कुमार तिवारी ने किया।
केन्द्रीय विद्यालय,गाजीपुर के हिन्दी शिक्षक डाॅ नीरज राय ने कहा कि प्रेमचंद जनता के लेखक थे।उनके साहित्य में जिस प्रकार से किसान,मजदूर,शोषित पीङित वर्ग का यथार्थ चित्रण हुआ है,वह अन्यत्र दुर्लभ है।उनकी कहानियां व उपन्यास देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत हैं।साहित्य के क्षेत्र में अपने समय में वह वही काम कर रहे थे,जो राजनीतिक क्षेत्र में स्वतंत्रता सेनानी व क्रांतिकारी कर रहे थे।डाॅ बालेश्वर विक्रम ने उन्हें कालजयी रचनाकार बताते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
द्वितीय चरण में हुई काव्य-गोष्ठी में विकास यादव विजेता,डाॅ अक्षय पाण्डेय,कामेश्वर द्विवेदी,अमरनाथ तिवारी अमर,अनन्तदेव पाण्डेय अनन्त आदि ने काव्य-पाठ किया।प्रारंभ में स्वागत संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

About Post Author