चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े असलहों के साथ दो बदमाश

गाज़ीपुर। थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा मे 02 अदद अवैध तमन्चा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। ग्राम अरीपुरचट्टी पर चेकिंग के दौरान चन्दन शर्मा पुत्र जोखू शर्मा निवासी विशुनपुरदत्ता थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर व दीपक सिंह यादव पुत्र रवीन्द्र सिंह यादव निवासी बाबुरायपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया । जामा तलाशी से अभियुक्त चन्दन शर्मा के पास से 01 अदद देशी तमन्चा 0.22 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 0.22 बोर व 360 रू0 एवं अभियुक्त दीपक सिंह यादव के पास के 01 अदद अवैध देशी तमन्चा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक अदद एड्राइड मोबाइल व कुल 110 रूपये बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना नोनहरा पर मु0अ0सं0 174/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम चन्दन शर्मा व मु0अ0सं0 175/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम दीपक सिंह यादव पंजीकृत कर दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।