कल आएंगे लहुरीकाशी के महानायक संजय शेरपुरिया

 

एसडीजी चौपाल ने उन्हें बनाया है नेशनल ब्रांड एम्बेसडर

एम्बेडसर बनने के बाद जिले में भव्य स्वागत की है तैयारी

सौ करोड़ के निवेश के साथ करेंगे रोजगार का शंखनाद

गाजीपुर। देश के प्रमुख समाजसेवी एवं उद्यमी संजय राय शेरपुरिया को एसडीजी चौपाल की तरफ से नेशनल ब्रांड एम्बेडसर बनाए जाने के बाद जिले में प्रथम आगमन पर उनके स्वागत की जोरदार तैयारी है। जगह जगह स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। साथ ही फूलों की भी बारिश होगी। सूत्रों की मानें तो वह सौ करोड़ का पहला निवेश लेकर आएंगे और रोजगार का महाशंखनाद करेंगे। इसको लेकर जिले के युवाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।
बतादें कि संजय राय शेरपुरिया ने जिले के हर बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का एलान किया है। बीते फरवरी माह में रोजगार की नींव रखने वाले संजय राय अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है। गरीबों के आंखों में संजय को लेकर सपने पल रहे हैं। गरीब की मां को यह भरोसा जगा है कि इस संजय के जरिए उनके घर के बेरोजगार बेटे को रोजगार मिलेगा। इस आस के साथ लोग संजय के लिए दुआ कर रहे हैं। कोरोना काल में उन्होंने जिस अंदाज में लोगों की मदद की और लकड़ी बैंक की स्थापना की, इसको लेकर पूरे देश में इसकी चर्चा है कि आखिर संजय राय शेरपुरिया के भीतर यह प्लान कहां से आया। सियासत की बात करने वाले नेता कोरोना काल में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने में ही जुटे रहे। मगर संजय राय कोरोना काल में लोगों की जिंदगी बचाकर हर सांस की आस बन गए। इसको लेकर उन्हें बीते 24 जुलाई को दिल्ली में एसडीजी चौपाल की तरफ से सम्मानित किया गया था। साथ ही उसका उन्हें ब्रांड एम्बेडसर बनाया गया था। जिले से भी लोग इस गौरवशाली पल का गवाह बनने के लिए गए थे। सौ करोड़ का निवेश कराने के लिए वह पहली बार नेशनल ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद जिले में आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर स्वागत की जोरदार तैयार की जा रही है। बताया जा रहा है कि इसमें काफी संख्या में लोग कोविड के नियमों का पालन करते हुए मौजूद रहेंगेे। यह जानकारी यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर के पदाधिकारीयों ने दी है। बताया कि 30 जुलाई की शाम को युवा जननायक एवं सामाजिक उद्यमी संजय राय शेरपुरिया का आगमन होगा। इसको लेकर लोगों को उत्साह है।

About Post Author