गैंगेस्टर का वांछित गिरफ्तार

गाजीपुर। दिलदारनगर थाना पुलिस ने गुरुवार को सुबह स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास से गैंगेस्टर एक्ट के वांछित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान सुबह करीब आठ बजे दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के पास गैंगेस्टर एक्ट के वांछित को गिरफ्तार किया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्त में आया अभियुक्त दुम्बो खक्सी टोला थाना भरनो जिला गुमला (झारखंड) हाल पता रामपरीखा का भट्ठा थाना जमानिया निवासी बबलू रावत उर्फ पिंटू है। संबंधित धाराओं में उसका चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल मंगल यादव और कांस्टेबल सत्येंद्र यादव शामिल थे।