दो उपजिलाधिकारियों समेत कई अफसरों का डीएम ने रोका वेतन

गाज़ीपुर। शासन की मंशा के अनुरूप गरीबो को उनके गॉवो में ही स्थित उचित दर की दुकानो से सस्ते दर पर खाद्यान की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय इस हेतु जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के बार-बार निर्देशित किये जाने के बावजूद भी तहसील सैदपुर एवं तहसील जमानियॉ में चार-चार उचित दर की दुकानो दो माह से अधिक समय से रिक्त है। जिसमें तहसील सैदपुर में ग्राम पंचातय गौरी, ग्राम पंचातय सोनियापार, विकास खण्ड सादात में दलिपराय पट्टी, विकास खण्ड देवकली में महुलिया, तथा तहसील जमानियॉ में ग्राम पंचायत रघुनाथपुर, ग्राम पंचातय महली, ढ़ढनी भानमल राय, विकास खण्ड रेवतीपुर के ग्रामपंचात मेदनीपुर की उचित दर की दुकाने दो माह से अधिक समय से रिक्त होने के कारण जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए रिक्त दुकानो की कार्यवाही पूर्ण किये जाने तक उपजिलाधिकारी सैदपुर विक्रम सिंह, उपजिलाधिकारी जमानियॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्ति निरीक्षक देवकली विजय कुमार, पूर्ति निरीक्षक सैदुपर परवेज असलम खॉन, क्षेत्रीय खाद्य्य अधिकारी जमानियॉ मनोज कुमार सिंह का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया।

About Post Author