जिला प्रशासन की बैठकों का शेड्यूल, ग्राम प्रधानों पर जांचोपरांत कार्यवाही की भी होगी समीक्षा

 

गाजीपुर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विन्दुवार बैठक निर्धारित की गयी है। जिसमें 03 अगस्त, 2021 को समस्त बैठक रायफल क्लब सभागार गाजीपुर में विकास कार्यो से सम्बन्धित समस्त विभाग की उपस्थिति में 10ः30 बजे से 02ः00 बजे तक (37 बिन्दू) मुख्यमंत्री सर्वोच्च प्राथमिकता विकास कार्योक्रमों की समीक्षा, दिनांक 03 अगस्त, 2021 को समय 04ः00 बजे से साय 06ः00 बजे तक निर्माण कार्यो की सम्बन्धित समस्त विभाग द्वारा 50 लाख से कम और 50 लाख से अधिक लागत की निर्माण कार्य, क्रिटिकल गैप्स योजना, मुख्यमंत्री की घोषणा से आच्छादित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की जायेगी। इसी क्रम में दिनांक 04 अगस्त, 2021 को 02ः00 बजे से 04ः00 बजे तक राजस्व विभाग द्वारा कर करेत्तर, राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी वि/रा0, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न किया जायेगा। दिनांक 04 अगस्त, 2021 को 04ः00 बजे से सांय 06ः00 बजे तक बेसिक शिक्षा एवं पंचायती राज, डूडा विभाग द्वारा विकास कार्यो की समीक्षा जैसे आपरेशन कायाकल्प, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवाज योजना (शहरी/ग्रामीण), प्रधानों के विरूद्व चल रही जॉच में जॉचोंपरान्त कार्यवाही, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचाल का निर्माण, विकास के अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की जायेगी। साय काल में 06ः00 बजे से 07ः00 बजे तक समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, दिब्यांगजन सशक्तिकरण, महिला कल्याण विभाग द्वारा समस्त योजनाओं एवं समितियों से सम्बन्धित समस्त प्रकार के कार्यो की समीक्षा एवं तद्नुसार बैठक एवं लम्बित सन्दर्भो की समीक्षा बैठक की जायेगी। उन्होने समस्त बैठको की समीक्षा में सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी ससमय उपस्थित रहेंगे।

About Post Author