श्रद्धा राय के नेतृत्व में क्षेत्र का होगा बहुमुखी विकास-मंत्री उपेन्द्र तिवारी

 

गाजीपुर। भांवरकोल की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख श्रद्धा राय के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुचे मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि आज मोदी एवं योगी के कुशल नेतृत्व में जिला पंचायत एवं क्षेत़्र पंचायत पर भाजपा के कार्यकर्ता अध्यक्ष पदों पर काबिज है। नवनिर्वाचित प्रमुख श्रद्धा राय को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामना दी ।कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत का बहुमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में भुखमरी, बेरोजगारी, किसानों की आमदनी बढ़ाने,मुफ्त राशन वितरण आदि कल्याणकारी योजनाएं लागू कर देश ही नहीं पूरी दुनिया में परचम लहरा रहा है।उन्होंने कहा की आज मोदी योगी के कुशल नेतृत्व में बाद आजादी पहली बार जिला पंचायत एवं ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर भाजपा के कार्यकर्ता बैठे हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि विधायक अलका राय के नेतृत्व में जिस तरह से विधानसभा की तीनों प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा किया, ऐसे ही आगामी विधानसभा चुनाव में आपने अलका राय की जीत सुनिश्चित कर दी है। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक अलका राय मौजूद रहीं।ब्लाक प्रमुख श्रद्धा राय को उप निदेशक कृषि यतीन्द्र सिंह ने शपथ दिलाई।इस मौके पर पूर्व प्रमुख बच्चन राय,बिजयशंकर राय, विनोद राय, बीरेंद्र राय,चौसा प्रमुख सुनिता राय,शशांक राय, आनन्द राय, शिवजी राय, बीडीओ धर्मेन्द्र कुमार मौर्य, हरिशंकर प्रधान, रवीन्द्र नाथ राय.सतीश राय, रजनीकांत राय, प्रमोद राय,दुर्गा राय, अनिल राय.राजेश मिश्र.दिनेश राय गुड्डू. पप्पू सिंह.जयशंकर राय. समेत हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

About Post Author