मंत्री और विधायक द्वय की मौजूदगी में होगा रेवतीपुर ब्लॉक प्रमुख अजिताभ राय का शपथ ग्रहण

गाजीपुर। 20 जुलाई को प्रदेश के सभी नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों का शपथ ग्रहण समारोह कोविड गाइडलाइन के अनुरूप आयोजित होना तय किया जा चुका है। इसी क्रम में गाजीपुर के रेवतीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय ‘राहुल’ और अन्य सदस्य गणों का शपथ ग्रहण सुनिश्चित किया गया है। जिसमें माननीयों का जमावड़ा होगा। नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी, मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय और जमानिया विधायक सुनीता सिंह की खास मौजूदगी रहेगी। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।