सूखी नहरों-रजवाहों को देख भड़के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश

ग़ाज़ीपुर। जमानिया विधानसभा क्षेत्र के लोगो की शिकायत पर आज पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने क्षेत्र के सभी नहरों , रजवाहों का निरीक्षण किया। कई रजवाहों में अब तक पानी नही पहुचा है जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। इसी शिकायत को लेकर किसान पूर्व मंत्री से मिले। ओमप्रकाश सिंह ने लोगो की बात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सभी नहरों को दौरा किया और जमानिया स्थित चौधरी चरण सिंह पम्प कैनाल पर अचानक पहुचे ।वहां पहुचने पर कोई भी अधिकारी जे ई, ऐ ई, एक्सईएन मौजूद नही मिला। केवल हेल्फर के सहारे कैनाल चल रहा है। जिस पर पूर्व मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने इस बदहाल व्यवस्था को देखने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने अपने कार्यकाल में इसके सभी मोटर को नया किर्लोस्कर कंपनी का मंगा कर ठीक कराया था, आज इस सरकार में सही ढंग से चला नही पा रहे है। किसान पानी के अभाव में रोपनी नही कर पा रहा । कैनाल से लेकर चक्का बांध, बडेसर कस्बा कटान का भी जिक्र किया। जिसमें उन्होंने बोला कि 110 करोड़ की लागत से मेरी सरकार के द्वारा इस गंगा कटान को रोकने का काम अब भी चल रहा है। यह समाजवादी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। वहां मौजूद लोगों में विधान सभा अध्यक्ष अनिल यादव, प्रतिनिधि मन्नू सिंह, तौकीर खान, तौसीफ खान प्रधान, दीपू यादव ,पंकज यादव, टुन्ना यादव, सद्दाम खान, गप्पक सिंह, बिक्की सिंह,अनिल यादव आदि रहे।