” तीसरी लहर के खतरों से किया सचेत “
” राष्ट्र , समाज और परिवार की सुरक्षा हेतु मास्क पहनने की अपील “
” वाराणसी में अस्सी घाट से सब्जी मंडी तक नमामि गंगे ने राहगीरों, पुरोहितों, निषादों , दुकानदारों , ठेला एवं सब्जी व्यापारियों को बांटे मास्क “

कोरोना की दूसरी लहर के कारण बाजार बंदी समेत अन्य प्रतिबंधों में ढील दी गई है।शासन प्रशासन की ओर से ज्यादा सावधानी बरतने की अपील हो रही है पर कोविड प्रोटोकॉल को लेकर लोगों में सजगता की कमी दिखाई दे रही है।ऐसे में नमामि गंगे की ओर से वाराणसी के गंगा घाटों पर कोरोना महामारी के प्रति लोगों में जागरूकता मुहिम चलाई गई ।

बृहस्पतिवार को इस मुहिम के तहत नमामि गंगे टीम के सदस्यों ने सहभागिता की । अस्सी घाट से होते हुए अस्सी सब्जी मंडी तक टीम ने नाविकों, पुरोहितों, पूजन सामग्री विक्रेताओं, राहगीरों , ठेला – पटरी व्यापारियों एवं अन्य दुकानदारों को मास्क बांटकर जागरूक किया । बिना मास्क लगाए नागरिकों को रोककर मास्क दिया। उन्हें कोरोना की तीसरी लहर के खतरे से आगाह भी किया । स्वच्छता का पाठ पढ़ाती तख्तियों व लाउडस्पीकर से घाटों पर गंदगी न करने की अपील की । गलियों एवं सड़कों पर भी स्वच्छता अपनाने का निवेदन किया । नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने राष्ट्रध्वज लेकर लोगों को चेताया । राष्ट्र, समाज और परिवार की सुरक्षा हेतु सभी से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया । इसके पूर्व अस्सी घाट पर राष्ट्रीय रोटी बैंक की अध्यक्षा पूनम सिंह व मो. मुस्तफा ने गंगा सेवा के लिए नमामि गंगे टीम के सदस्यों का सम्मान किया । गंगा सेवकों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर प्रोत्साहित किया । इस दौरान प्रमुख रुप से काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल , सत्यम जायसवाल, रश्मि साहू, सारिका गुप्ता, पुष्पलता वर्मा, विकास तिवारी, सोनू , सारिका सिन्हा, दीपक सिंह, हर्षा नथानी , भावना गुप्ता, सोनाली यादव, चंदन सिंह आदि ने सहयोग दिया।
