संजय राय शेरपुरिया ने खुद लिया वैकुंठ धाम श्मशान गृह एवं गंगा तट के सफाई का जायजा

पौधारोपण कर श्मशानघाट और गंगा तट को हरा भरा सुन्दर और प्रदूषण मुक्त किया जायेगा

गाजीपुर: यूथ रुरल एंटरप्रेन्योर फाउण्डेशन के मार्गदर्शक सजंय राय शेरपुरिया ने गंगा में कोविड-19 की वजह से शवो को दफनाने व शवो के राख से गंगा में हो रहे प्रदूषण को लेकर जागरूक है।इसके लिए बुधवार को गंगा में नाव के सहारे घण्टो गंगा के किनारे को सेनेटाइज किया गया।इस मौके पर सजंय राय शेरपुरिया ने बताया कि गंगा की किनारे के स्थान को स्वच्छ कराया जायेगा। और गंगा तट पर पौधा रोपण होगा।उन्होंने कहा की यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि इससे गंगा के प्रति आम आदमी में जागरूकता पैदा होगा।और गंगा के तट पर पेड़ पौधों के लगने से तटो की सुंदरता और भी बढ़ेगी। गंगा के किनारे पर पौधारोपण कर उसे हरा भरा कर के पर्यावरण का संदेश दिया जा सके।उन्होंने बताया की इसके पहले कोविड -19 की वजह से मरीजो के निधन होने पर लोग शवो को गंगा में लकड़ी के अभाव में जल प्रवाह कर रहे थे।जिससे गंगा का जल प्रदूषित हो रहा था।इसको लेकर सजंय राय शेरपुरिया ने लकड़ी बैंक की स्थापना किया है।जो गरीब निःसहाय,असक्त को निःशुल्क लकड़ी उपलब्ध करा रहे है।जिससे जनपद के गंगा में शवो की संख्या में भारी कमी आयी और गंगा में प्रदूषण भी कम हुआ है।संजय राय के इस प्रयास की राष्ट्रीय स्तर पर खूब सराहना हो रही है।

5० बेड का कोविड वार्ड एवं 10 बेड का आईसीयु तैयार

जिला अस्पताल में संजय राय के द्वारा अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण के साथ 50 बेड का कोविड वार्ड तैयार कराया जा रहा है। इसमें 10 बेड का आईसीयू वार्ड भी है।

जनपद में दो प्राथमिक ट्रामा सेण्टर है।वहां पर आक्सीजन युक्त वेन्टीलेटर उपलब्ध कराई गयी है।इसके अलावा दस हजार पीपीई किट भी उपलब्ध करायी गयी है। जनपदवासियों को कोरोना काल में स्वाथ्य सुबिधा बेहतर मिले इसके लिए अब तक लगभग साढ़े छः करोड़ रुपये खर्च किए है।

प्रति दिन लगभग सात सौ लोगों की कोरोना जांच होती है

सजंय राय शेरपुरिया ने एक टेली मेडिसिन एम्बूलेन्स उपलब्ध करायी है।जो जनपद में शहर से गाव देहात तक भ्रमण कर रही है।पहले से तैयार निश्चित स्थान पर जाकर इस टीम के सदस्य लोगो की कोरोना की जांच करते है। और पाजिटिव होने पर उनको शासन द्रारा निर्धारित कोरोना कीट निःशुल्क दिया जाता है। अब टेली मेडिसिन वाहन में शासन से मिलकर वैक्सीन की सुई भी लगाई जा रही है।जिससे आसानी से ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो को वैक्सीन की सुई लग रही है।

सैकडों की संख्या में अब तक आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर जनपद में बांटे गये हैं

कोरोना काल मे पीड़ा और दर्द के एहसास दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ स्वयंसेवी संस्थाए कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयास कर रही है।ऐसे में एक संस्था यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन जिसके मार्गदर्शक सजंय राय शेरपुरिया है।कोरोना से ग्रसित मरीजो के इलाज के लिए 50 से अधिक आक्सीजन कन्संट्रेर मशीन डीएम को उपलब्ध कराया।वही एसपी को भी दिया। इसके अलावा सैकड़ो मशीन समाजिक संगठनों के साथ धार्मिक मंदिरों,मस्जिद एवं कालेज एवं मीडिया कर्मियों ,अधिवक्ताओं में बाटा।यूथ रुरल एंटरप्रेन्योर फाउण्डेशन के मार्गदर्शक सजंय राय शेरपुरिया ने स्वास्थ्य विभाग को एक बड़ा सहयोग देने का काम किया गया है।जो काफी सराहनीय कार्य है।ऐसे में सभी से आग्रह है कि जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम है। वह आगे आकर और लोगो की मदद में अपना सहयोग प्रदान करे। जिससे कोरोना महामारी से लड़ने में मददगार साबित हो।

About Post Author