जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव गाजीपुर: भाजपा ने सपना सिंह को बनाया अपना उम्मीदवार, डा० मुकेश सिंह ने जताया आभार

गाजीपुर। लगभग एक महीना भाजपा में राजनैतिक रस्साकसी के बाद गुरुवार की दोपहर में पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रुप में सपना सिंह का नाम घोषित कर दिया है। जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गाजीपुर के संगठन पदाधिकारियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से व्यापक विचार-विमर्श के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपना सिंह पत्नी पकंज सिंह चंचल निवासी कौशिक सदन सैदपुर को जो सैदपुर प्रथम निर्वाचन क्षेत्र 30 से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हैं उन्हे भाजपा ने पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। सपना सिंह के उम्मीदवार घोषित होने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश सिंह ने पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने मेरे परिवार को जो सम्मान दिया है उसके मैं आभारी हूं। उन्होने कहा कि युवाओं की पहली पसंद भाजपा है। भाजपा ने भी युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए अनेक कदम उठाये हैं जिसमे से सपना सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाना भी है। उन्होने कहा कि हम लोग मेहनत और ईमानदारी से चुनाव लड़ेंगे। ईश्वर हमारे साथ है विजय भाजपा की होगी।