March 26, 2025

जन संकल्प से हारेगा कोरोना-राजेश शुक्ला

कोरोना से बचाव में मास्क भी बहुत अहम

नमामि गंगे ने गंगा घाटों पर बांटे मास्क, बताए मास्क के लाभ

दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्वच्छता का आवाह्न और कोरोना से बचाव हेतु मास्क का वितरण कर नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि कोरोना से बचाव में मास्क की भी बहुत अहमियत है लेकिन मास्क कैसे इस्तेमाल किया जाए , इसकी पूरी जानकारी सबके पास नहीं है। आपको बताते हैं कि मास्क कब और कैसे पहनना चाहिए। अगर आपको खांसी और जुकाम है तो मास्क अवश्य पहनें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क अवश्य पहनें। कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की देखभाल कर रहे हैं तो मास्क लगाएं। मास्क पहनने से पहले हाथ अच्छी तरह साफ करें ।

मुंह और नाक को मास्क से पूरी तरह से ढंकें । मास्क पहनते समय मुंह और नाक के पास कोई गैप ना रखें । मास्क पहनने के बाद इसे हाथों से ना छूएं । यदि मास्क छू लिया है तो हाथों को तुरंत साफ करें । एक मास्क इस्तेमाल करने के बाद दोबारा इस्तेमाल ना करें । मास्क को बार-बार छूने से बचें । मास्क को अपने गले पर ना लटकाएं ‌। अगर मास्क गीला हो जाए तो उसे 6 घंटे के अंदर बदल दें । जैसे मास्क पहनने का सही तरीका है, वैसे ही उतारने का भी । मास्क को कभी भी बाहर की तरफ से हाथ ना लगाएं ‌। मास्क को पीछे से उतारे और डस्टबीन में डाल दें । मास्क उतारने के बाद हाथ सैनिटाइज करें । ना करें ढिलाई मास्क में है भलाई । कोरोना से बचाव की जानकारी देकर गंगा और घाटों पर स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई । कार्यक्रम में प्रमुख रुप से संयोजक राजेश शुक्ला, रामप्रकाश जायसवाल शिवम अग्रहरी, सारिका गुप्ता, प्रीति जायसवाल , रश्मि साहू सत्यम जयसवाल आदि शामिल रहे ।

About Post Author