कोरोना बीमारी से बचाव के बारे में क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर रहे है डाक्टर राजेश पाण्डेय

गाजीपुर कोरोना जैसे भयंकर बीमारी से बचाव के लिए क्षेत्र के गांव गांव में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करते हुवे आर एस हास्पीटल देवा के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया की इस समय पूरा देश कोरोना जैसे भयंकर बीमारी से जूझ रहा है।।इस समय हम लोगों को अपना तथा परिवार का सुरक्षा खुद करना होगा।हमेशा मास्क लगाना. सेनेटाईजर का प्रयोग करना तथा एक दूसरे से कम से कम दो गज का दूरी बनाये रखना चाहिए।बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें।अगर आवश्यक न हो तो घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें।डाक्टर राजेश पाण्डेय ने लोगों से कहा की कोरोंना वैक्सीन बेहिचक लगवाए यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है।वैक्सीन को खुद लगवाए और परिवार के साथ ही पडोसी.मित्र व रिश्तेदारों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित करें।किसी को भी किसी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या हो तो बेहिचक परामर्श ले सकते हैं।हास्पीटल में चौबीस घंटे इस आपदा काल में डाक्टर सेवा में लगे रहते हैं।