March 26, 2025

कोरोना बीमारी से बचाव के बारे में क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर रहे है डाक्टर राजेश पाण्डेय

डाक्टर राजेश कुमार पाण्डेय प्रबन्धक आर एस हास्पीटल देवा गाजीपुर

गाजीपुर कोरोना जैसे भयंकर बीमारी से बचाव के लिए क्षेत्र के गांव गांव में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करते हुवे आर एस हास्पीटल देवा के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया की इस समय पूरा देश कोरोना जैसे भयंकर बीमारी से जूझ रहा है।।इस समय हम लोगों को अपना तथा परिवार का सुरक्षा खुद करना होगा।हमेशा मास्क लगाना. सेनेटाईजर का प्रयोग करना तथा एक दूसरे से कम से कम दो गज का दूरी बनाये रखना चाहिए।बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें।अगर आवश्यक न हो तो घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें।डाक्टर राजेश पाण्डेय ने लोगों से कहा की कोरोंना वैक्सीन बेहिचक लगवाए यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है।वैक्सीन को खुद लगवाए और परिवार के साथ ही पडोसी.मित्र व रिश्तेदारों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित करें।किसी को भी किसी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या हो तो बेहिचक परामर्श ले सकते हैं।हास्पीटल में चौबीस घंटे इस आपदा काल में डाक्टर सेवा में लगे रहते हैं।

About Post Author