March 26, 2025

2 जून से 20 जुलाई तक मंगल रहेंगे नीच राशि में, जानिए सभी राशियों पर कैसा रहेगा प्रभाव :आचार्य पंडित अभिषेक तिवारी

कर्क राशि में मंगल ग्रह का प्रवेश होने जा रहा है. जून के माह में इस राशि परिवर्तन को काफी अहम माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को साहस, सैन्य, युद्ध आदि का कारक माना गया है. इस ग्रह को उग्र माना गया है.

मंगल का राशि परिवर्तन :-
पंचांग के अनुसार मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन 2 जून 2021 को प्रात: 6 बजकर 39 मिनट पर मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. मिथुन राशि में मंगल 20 जुलाई, 2021 तक रहेंगे. इसके बाद सिंह राशि में आ जाएंगे. मंगल का यह राशि परिर्वतन सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा.

मेष राशिफल: जॉब, करियर और बिजनेस की दृष्टि से लाभ की स्थिति बन सकती है. मान सम्मान में भी वृद्धि होगी. वाहन चलाने में सावधानी बरतें. लेनदेन में जल्दबाजी न करें. हानि हो सकती है.

वृष राशिफल: साहस में वृद्धि होगी, आत्मविश्वास बना रहेगा. रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे. भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा. बिजनेस में लाभ की स्थिति बनेगी.

मिथुन राशिफल: वाणी दोष की स्थिति बन सकती है, इसलिए सावधानी बरतें. धन का व्यय होगा. इसलिए अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण करें. तनाव की स्थिति बन सकती है.

कर्क राशिफल: लग्न में मंगल का गोचर हो रहा है. आपकी राशि में मंगल का प्रवेश कुछ मामलों में नकारात्मक प्रभाव देने जा रहा है. इसलिए नकारात्मक विचारों से दूर रहें. क्रोध पर काबू रखें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.

सिंह राशिफल: धन के मामले में बड़ा निर्णय लेने जा रहे हैं तो किसी प्रकार कोई जल्दबाजी न करें. जोखिम उठाने से बचें. शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलेगा. विदेश यात्रा या संपर्क की स्थिति बन सकती है. सेहत का ध्यान रखें. ऑफिस में अपने उच्च अधिकारियों से संबंध मधुर रखें. तर्क की स्थिति से बचें.

कन्या राशिफल: सेहत का ध्यान रखें. अपने कार्यों में ईमानदारी बरतें और कार्यों को समय पर पूरा करने की कोशिश करें. धन का व्यय आय से अधिक हो सकता है. धन के मामले में बड़ा जोखिम उठाने से बचें.

तुला राशिफल: मंगल का गोचर आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि करेंगा. बिजनेस के क्षेत्र में अच्छे फल प्राप्त होंगे. आलस से दूर रह कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की कोशिश करें. लव लाइफ और दांपत्य जीवन में उतार चढ़ाव की स्थिति बन सकती है. विवाद से बचें.

वृश्चिक राशिफल: मंगल का गोचर आपके नवम भाव में होने जा रहा है. क्रोध पर काबू रखने की कोशिश करें. धैर्य बनाए रखें. लक्ष्य प्राप्त करने में बाधा आ सकती है, लेकिन धैर्य बनाए रखें.तनाव से दूर रहने की कोशिश करें. छवि का विशेष ध्यान रखें.

धनु राशिफल: चिंतन करने के लिए उत्तम समय है. इस दौरान आप सही और गलत का भेद आसानी से समझ सकेंगे. ज्ञान में वृद्धि होगी. धन लाभ की संभावना बनी हुई है. रोग से बचने का प्रयास करें.

मकर राशिफल: दांपत्य जीवन में तनाव और कलह की स्थिति बन सकती है. वहीं साझेदारी में कार्य कर रहे हैं तो संबंध प्रभावित हो सकते हैं. इसलिए धैर्य बनाए रखें. विवाद की स्थिति से दूर रहने का प्रयास करें.

कुंभ राशिफल: कार्यस्थल पर विवाद की स्थिति से बचनें का प्रयास करें. प्रतिद्वंदी हानि पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं. धन की बचत करें. सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें.

मीन राशिफल: संतान की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है. शिक्षा के क्षेत्र में कुछ बाधाएं आ सकती हैं. लेकिन घबराएं नहीं. धैर्य बनाए रखें. निवेश करने की योजना बना सकते हैं. लव रिलेशनशिप में बाधएं आ सकती हैं. सावधानी बरते।

About Post Author