गाजीपुर के आक्सीजन मैन संजय राय शेरपुरिया को रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब ने किया सम्मानित

गाजीपुर। रोटरी क्लब की बैठक का आयोजन एन०वाई० सिनेमा सुहासिनी में किया गया। इस मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के संजय राय “शेरपुरिया” सपत्नीक कंचन राय उपस्थित रहे। बैठक का संचालन रो०संतोष कुमार वर्मा ने किया। बैठक में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो० श्रवण कुमार सिंह ने मुख्य – अतिथि संजय राय “शेरपुरिया” को पुष्प-गुच्छ तथा इनर व्हील की अध्यक्षा रो० विनीता सिंह ने कंचन राय का पुष्प-गुच्छ देकर सम्मान किया। इस अवसर पर अतिथि का स्वागत असिस्टेंट गवर्नर रो० संजीव कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर हार्दिक अभिनंदन किया। इस दौरान संजय राय “शेरपुरिया” ने बताया कि जनपद में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विगत कई वर्षों से प्रयासरत थे किन्तु अचानक कोविड-19 वैश्विक प्रकोप के कारण उन्हें अपने शेष कार्यक्रम की अपेक्षा जीवन की रक्षा करना अधिक आवश्यक समझा और जहाँ तक संभव हुआ प्रयास किया और आगे भी प्रयासरत रहेंगे।

इसी क्रम में आज संजय राय “शेरपुरिया” ने रोटरी क्लब के सदस्यों को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, फेस-शील्ड, फेस-मास्क तथा औषधि किट भेंट दिया। शेरपुरिया ने बताया कि शीघ्र ही उनकी संस्था “यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन” जनपद के लिए वातानुकूलित शव वाहन भी भेंट करेंगी जिनका सञ्चालन उनकी संस्था यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन और रोटरी क्लब गाजीपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में असिस्टेंट गवर्नर रो० संजीव कुमार सिंह ने रोटरी इंटरनेशनल पिन लगाकर संजय राय को रोटरी क्लब गाजीपुर में आजीवन मानद सदस्य के रूप रोटरी परिवार में शामिल किया। कार्यक्रम के अंत में रो० डॉ० उमेश चन्द्र राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उक्त कार्यक्रम को वर्चुअल तरीके से भी प्रसारित किया गया।
इस बैठक में असिस्टेंट गवर्नर रो० संजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष रो० श्रवण कुमार सिंह, रो० राजेश प्रसाद, रो० विनीता सिंह, रो० विनय कुमार सिंह, रो० शाश्वत सिंह, रो० ओम नारायण सैनी, रो० जीशान जिया, रो० असित सेठ, रो० अजय सर्राफ, रो० डॉ० उमेश चन्द्र राय, वैभव सिंह आदि रोटरी सदस्य उपस्थित थे |