March 26, 2025

लूट के माल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक बरामद

गाजीपुर जनपद के थाना दिलदारनगर पुलिस द्वारा लूट के 20000 रुपये नगद एवं चोरी की 02 मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। यूनियन बैंक पुलिया के पास उसिया मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को चोरी की 02 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । पूछताछ पर अभियुक्त जमशेद द्वारा बताया गया कि दिनांक 15/04/2021 को फरीदपुर चौराहे से पहले मैने अपने साथी के साथ मिलकर बैग लूटा था । अभियुक्त तौसीफ खाँन एवं सादाब खाँन के कब्जे से दो चोरी की मोटर साईकिल तथा अभियुक्त जमशेद खाँ के पास से मु0अ0सं0 77/21 धारा 392/411 भादवि मे लूटा गया 20000 हजार रूपया नगद व 01 स्वैप मशीन व 01 अदद स्वैप रिमोट व एक अदद बैग काले रंग का ,एक रजि0 (Daily Transation Detials) लिखा हुआ व लूट की घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 बरामद किया गया । लूट के सामान का मुकदमा वादी द्वारा पहचान करायी गयी, तो वह अपने लूटे गये सामानो को पहचान गया।

About Post Author