संजय राय शेरपुरिया ने रोटरी क्लब गाजीपुर को दिया कंसंट्रेटर और आवश्यक सामग्री

गाजीपुर कोरोना महामारी को लेकर जहां सरकार काफी गंभीर है वहीं सामाजिक संगठन भी आगे आए हैं, पूर्वांचल के गाज़ीपुर में रोटरी क्लब गाज़ीपुर ने यूथ रूरल इंटरपेन्योर फाउंडेशन के चेयरमैन संजय राय शेरपुरिया को रोटरी क्लब गाज़ीपुर का मानद सदस्य बनाकर कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे अभियान में संयुक्त रूप से सहभागिता सुनिष्श्चित की है, इस मौके पर संजय राय शेरपुरिया ने रोटरी क्लब गाज़ीपुर को एक कंसंट्रेटर, कोरोना मेडिसिन किट व मास्क वगैरह दिया। इस अवसर पर असिस्टेंट रोटरी गवर्नर रोटेरियन संजीव सिंह और रोटरी अध्यक्ष श्रवण कुमार ने संजय राय को रोटरी पिन पहना कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो के लिए सम्मानित किया और क्लब की मानद सदस्यता दी। इस अवसर पर संजय राय शेरपुरिया ने बताया कि वे यहां हर हाथ को रोजगार देने के उद्देश्य से आए हैं, लेकिन कोरोना को देखते हुए वे इसकी रोकथाम के लिए जनपद के विभिन्न समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर काम करने के लिए सबको प्रेरित कर रहे हैं, जिसमें रोटरी क्लब गाज़ीपुर की सहभागिता काफी अहम है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने का कार्य रोटरी के साथ मिलकर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अपने गृह जनपद गाज़ीपुर में कोरोना की सेकेंड फेज में जहाँ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मरीजों को दिया, वहीं टेलीमेडिसिन वैन और एम्बुलेंस चला कर गाँव गाँव लोंगो की जांच और मेडिसिन बांटने का काम कर रहे हैं, साथ ही लावारिस और गरीब लोगों के लिए लकड़ी बैंक की भी स्थापना कर दी गयी है जो जनपद के अमूमन सभी शमशान घाटों पर कार्य कर रही है जहां कोई भी नियमानुसार लकड़ी दान कर सकता है। संजय राय ने बताया कि सबको चौकन्ना रहने की जरूरत है और कोविड प्रोटोकाल का पालन भी करना जरूरी है। वहीं रोटरी 3120 के असिस्टेंट गवर्नर संजीव सिंह ने शेरपुरिया के कार्यो की सराहना की और कहा कि रोटरी इनके साथ मिलकर कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में कार्य करेगी और जल्द ही शव वाहन के परिचालन का भी कार्य जल्द प्रारम्भ किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन डॉ यूसी राय, असित सेठ, विनय कुमार सिंह, ओम नारायण सैनी, राजेश प्रसाद, संतोषं वर्मा, जीशान अहमद, शाश्वत, वैभव, सुरेंद्र, संजय राय, सतीश राय, राघवेंद्र सिंह पुल्लु, श्रीमती कंचन शेरपुरिया और विनीता सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।