March 25, 2025

आक्सीजन प्लांट हेतु विधायक सुभाष पासी ने दिए और 10लाख

जिलाधिकारी एम पी सिंह को पत्र सौपते श्रीमती रीना पासी

गाजीपुर जनपद के सैदपुर विधायक सुभाष पासी ने सैदपुर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में लग रहे ऑक्‍सीजन प्‍लांट में दस लाख रुपया और दिया है। विधायक सुभाष पासी का पत्र लेकर आज अक्षर फाउंडेशन की चेयरमैन रीना पासी ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को सौंपा। इस संदर्भ में विधायक सुभाष पासी ने बताया कि इस ऑक्‍सीजन प्‍लांट के लिए पहले ही 45 लाख रुपये हमने जिला प्रशासन को दिया है कुछ उपकरण लगाने के लिए धनराशि कम हो रही थी इसके लिए 10 लाख रुपया और दिया है। उन्‍होने बताया कि कोरोना महामारी से सैदपुरवासियों का बचाने के लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं। शीघ्र ही सरकारी अस्‍पताल में 50 आधूनिक बेड लग रहे हैं। उन्‍होने क्षेत्र वासियों से अपील किया है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए कोविड-19 का टीका अवश्‍य लगवायें और गाइडलाइन का पालन करें। उन्‍होने कहा‍ कि गाइडलाइन का पालन करने से कोरोना जल्‍द ही हार जायेगा। जिंदगी फिर से पटरी पर आ जायेगी। इस अवसर पर सपा नेता आशू दूबे मौजूद थे।

About Post Author