कोरोना शांति के लिए आश्रम में मानस पाठ के साथ पौधारोपण किया गया

गाजीपुर शहर से सटे कैथवलिया में स्थित संकटमोचन आश्रम परिसर में पूजन-अर्चन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कोरोना संक्रमण से लोगों के बचाव के लिए साधू-संतों और लोगों द्वारा कोरोना शांति हेतु हवन-पूजन और मानस पाठ किया गया। इसके साथ ही आश्रम परिसर में पौधरोपण भी किया गया।
अंत में श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। सभी कार्यक्रम मध्य प्रदेश के खरगौन स्थित नर्मदा आश्रम से एक वर्ष बाद लौटे श्रीश्री 1008 बालक दास जी की देख-रेख में किया गया। इस अवसर पर दिग्विजय उपाध्याय, नकुल यादव, कृष्ण कुमार, अफजल अली, राकेश राजभर, बीडी उपाध्याय, सोनू कुमार, उमाशंकर उपाध्याय, विरेंद्र यादव, संजय यादव, बबलू पांडेय आदि मौजूद थे।
