चुनाव में पिता की हार होने पर बेटे ने वृद्ध की चाकू घोंपकर की थी हत्या, साथियों संग गिरफ्तार |
गाज़ीपुर पंचायत चुनाव में अपने पिता की हार के बाद बेटे ने वोट दिलाने के नाम पर पैसे लेने वाले वृद्ध को चाकू घोंपकर जान से मार दिया था।

बुधवार को इस मामले का खुलासा गाज़ीपुर पुलिस ने किया। बता दें कि 23 मई को एक वृद्ध की गाज़ीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना गोपालपुर में एक वृद्ध व्यक्ति राजाराम निषाद की हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
23 मई थानाध्यक्ष खानपुर को सूचना मिली कि, थाना खानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पटना गोपालपुर में खेत पर सो रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति राजाराम निषाद की हत्या कर दी गयी है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष खानपुर मौके पर पहुँचे तो देखा की एक व्यक्ति की निर्मम हत्या की गयी है ।
परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खानपुर पर मु0अ0सं0- 98/2021, धारा-302,394 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई ।
गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में अ0पु0अ0 नगर, गाजीपुर के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सैदपुर के नेतृत्व में सुरागरसी, पतारसी के आधार पर 26 मई को थानाध्यक्ष खानपुर को अपने हमराहियों संग सूचना मिली कि उपरोक्त हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त तेतारपुर तिराहे पर मौजूद है तथा कहीं जाने कि फिराक में है।
सूचना पर थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हमराहियों संग तेतारपुर तिराहे पर पहुँचकर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान एक अभियुक्त राजू यादव पुत्र रामाश्रय यादव, नि0-ग्राम पटना, थाना खानपुर ने बताया कि हमारे पिता रामाश्रय यादव इस वर्ष प्रधानी का चुनाव लड़े थे, जिसमें मृतक उपरोक्त ने अपना व अपनी बिरादरी का वोट दिलाने के लिए हमारे पिताजी से 20,000 रू0 लिया था लेकिन चुनाव के दिन पलटते हुए वोट किसी और को दिलवा दिया, जिससे मेरे पिता जी चुनाव हार गये ।
उसके बाद से मैं मृतक राजाराम निषाद से रंजिश रखने लगा तथा उनको सबक सिखाने की ठान ली। 22 मई को मैं अपने रिश्तेदार व साथियों के साथ मिलकर ग्राम पटना पहुंचकर राजाराम निषाद के खेत पर गड़े हुए बांस के टुकड़ों को उखाड़कर व चाकू से सोये हुए राजाराम पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी ।
पुलिस ने नीरज यादव पुत्र प्रकाश यादव, आशीष यादव पुत्र हेमराज यादव, राजू यादव उर्फ रूद्र पुत्र रामाश्रय यादव और रामदेव यादव पुत्र रविन्द्र नाथ को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह, उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह.सुनील कुमार शुक्ला, नजिमुद्दीन अंसारी, आरक्षी आकाश, राजकुमार, म0आरक्षी दीपिका तिवारी, का0चा0 रविशंकर चौधरी, हे0का0 राणा प्रताप सिंह शामिल रहे।