March 25, 2025

आईडी मेमोरियल ग्रुप आफ कालेजेज की नेक पहल, मुखिया की कोरोना से हुई मौत तो बच्चोंं को दिलाएंगे नि:शुल्क शिक्षा-आनंद सिंह

गाजीपुर। कोरोना महामारी की चपेट में आये लोगों के निधन से आईडी मेमोरियल ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन आनंद कुमार सिंह काफी दुखी और मर्माहत हैं। इस संदर्भ में उन्‍होने बताया कि कोरोना महामारी ने बहुत से परिवारों को असहनीय कष्‍ट दिए हैं। जिन परिवारों के मुखिया इस महामारी की चपेट में आ कर अपनी जान गवाई है जिससे पूरे परिवार पर संकट का पहाड़ टूट गया है। ऐसे में समाज के हर बुद्धिजीवियों का दायित्‍व है कि इन परिवारों को मुख्‍य धारा में लाने के लिए सभी लोग सहयोग करें। आनंद सिंह ने बताया कि आईडी मेमोरियल ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंध तंत्र ने यह निर्णय लिया है कि जिन परिवारों के मुखिया की मौत कोरोना के संक्रमण की वजह से हुई है उन परिवारों के बच्‍चों की शिक्षा-दीक्षा को पूरा कराने के लिए स्‍वयं आगे आएंगे। उन्‍होने कहा कि प्रबंध तंत्र ने यह निर्णय लिया है कि ऐसे बच्‍चे चाहे वह बीफार्मा, डीफार्मा, डीएलएड बीटीसी, आईआईटी, फीटर इलेक्‍ट्रीकल या बीए-बीएड आदि कोर्सो में नि:शुल्‍क शिक्षा प्रदान करेगी। जिससे की बच्‍चो के शिक्षा-दीक्षा में कोई रुकावट न आ सके वह पढ़ लिख कर समाज और देश की सेवा कर सके।

About Post Author