नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य झाबर सिंह पहुंचे करीमुद्दीनपुर स्थित पाली हाउस

करीमुद्दीनपुर स्थित प्रगतिशील किसान पंकज राय के आर्गेनिक फार्म हाउस पर बाराचंवर चतुर्थ से नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राज कुमार सिंह झाबर एवम बाराचंवर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख पद के सशक्त दावेवार समाजसेवी शिवशंकर सिंह का आगमन शनिवार को हुवा।आप सभी बहुत देर तक हमारे पाली हाउस पर रूक कर आर्गेनिक खेती पर चर्चा किये।सभी ने पंकज राय के कृषि क्षेत्र में शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।पंकज राय के द्वारा सभी का स्वागत किया गया।पंकज राय ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य झाबर सिंह को शुभकामनाएं दी और कहा की आप सभी का आगमन बहुत ही सुखद रहा।
