March 25, 2025

नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य झाबर सिंह पहुंचे करीमुद्दीनपुर स्थित पाली हाउस

करीमुद्दीनपुर स्थित प्रगतिशील किसान पंकज राय के आर्गेनिक फार्म हाउस पर बाराचंवर चतुर्थ से नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राज कुमार सिंह झाबर एवम बाराचंवर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख पद के सशक्त दावेवार समाजसेवी शिवशंकर सिंह का आगमन शनिवार को हुवा।आप सभी बहुत देर तक हमारे पाली हाउस पर रूक कर आर्गेनिक खेती पर चर्चा किये।सभी ने पंकज राय के कृषि क्षेत्र में शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।पंकज राय के द्वारा सभी का स्वागत किया गया।पंकज राय ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य झाबर सिंह को शुभकामनाएं दी और कहा की आप सभी का आगमन बहुत ही सुखद रहा।

About Post Author