पूर्व ब्लाक प्रमुख मित्रसेन प्रधान स्मृति न्यास के द्वारा बांटा गया कोरोना किट

गाजीपुर जनपद में कोरोना महामारी ने गांवों में पैर पसारना शुरू कर दिया है। लोग इससे जंग की तैयारी में जुट गए है। सरकार के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाएं, सक्षम लोग इंसानियत का परिचय देते हुए आम लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
लोगों की मदद की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मुहम्मदाबाद क्षेत्र के सुल्तानपुर ग्राम पंचायत में बुधवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख मित्रसेन प्रधान स्मृति न्यास की ओर से ग्रामीणों में कोरोना किट का वितरण किया गया। किट में मास्क, साबुन, विटामिन सी, जिंक, पैरासिटामोल और आइसीएमआर द्वारा जारी गाइड लाइन का पर्चा रखा गया है। किट वितरण के दौरान ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के साथ वैक्सीन लगवाने के लिए भी विशेष रूप से जागरूक किया गया। ग्रामीणों के मन में वैक्सीन के प्रति व्याप्त आशंकाओं को दूर करने का प्रयास किया गया। प्रोफेसर अनिरुद्ध प्रधान, प्रोफेसर अवधेश प्रधान, प्रोफेसर आनंद प्रधान और बबिता राय द्वारा दिए गए आर्थिक मदद से प्रशांत प्रधान ने दवाओं का किट और मास्क पूर्व ब्लाक प्रमुख मित्रसेन प्रधान स्मृति न्यास को उपलब्ध कराया। वितरण कार्य में धनंजय प्रधान, विकास प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजीव राम, रविशंकर प्रधान, हीरालाल यादव, सुनील प्रधान, मधुबन आदि की प्रमुख भूमिका रही। न्यास के डा० अविनाश प्रधान ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सभी के सम्मिलित प्रयास से इस महामारी से देश, समाज को और गांव को बचाया जा सकता है। बहुत लोग सरकार से इतर इस कार्य में लगे हुए हैं। समाज के सक्षम लोगों को इस कार्य में बढ़-चढ़कर हाथ बंटाना चाहिए। ऐसा करने पर ही हम सभी सुरक्षित रह सकते हैं और मानवता को बचा सकते हैं। इस मौके पर सुरेश प्रधान, धनंजय राय, अरविंद प्रधान, मुकेश प्रधान, शोभनाथ यादव आदि मौजूद थे।