March 24, 2025

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दीनानाथ शास्त्री का आज वाराणसी में निधन

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीनानाथ शास्त्री (80) अब नहीं रहे। अपने कनिष्ठ पुत्र अजय राय के पत्रकारपुरम वाराणसी स्थित आवास पर मंगलवार की शाम करीब तीन बजे उनकी हृदय गति रुक गई।उनकी अंत्येष्टि वाराणसी में ही सम्पन्न होगी।

इधर काफी दिनों से वह हृदय तथा सांस रोग से पीड़ित थे। उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था। अपने ज्येष्ठ पुत्र ओमप्रकाश राय के दिल्ली स्थित आवास पर रहते थे लेकिन तीन दिन पहले ही वह वाराणसी लौटे थे। पिछले साल कोरोना से भी उनका सामना हुआ था लेकिन उसे पराजित करने में वह सफल हो गए थे।

दीनानाथ शास्त्री स्वतंत्रा आंदोलन के वक्त 18 अगस्त 1942 को मुहम्मदाबाद तहसील मुख्यालय पर तिरंगा फहराने की कोशिश में शहीद हुए डॉ.शिवपूजन राय के इकलौते पुत्र थे। मूलतः मुहम्मदाबाद तहसील के ही शेरपुर गांव के रहने वाले थे। स्पष्टवादी और सिद्धांत के पक्के श्री शास्त्री आजीवन कांग्रेसी रहे। कांग्रेस के टिकट पर गाजीपुर से लोकसभा तथा विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके थे। कभी पत्रकार के रूप में आज जैसे सम्मानित अखबार को अपनी सेवा भी दिए थे।

बीएचयू से इतिहास से एमए की डिग्री लेने वाले श्री शास्त्री की नियुक्ति शिक्षा विभाग में हुई थी लेकिन अपने मनमिजाज के चलते उन्हें वह नौकरी रास नहीं आई थी और इस्तीफा देकर आजीवन समाजसेवा के लिए समर्पित हो गए थे।

श्री शास्त्री के निधन की खबर मिलने के बाद शेरपुर कलां स्थित पैतृक आवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। दीनानाथ शास्त्री के निधन पर राजेश राय पप्पू प्रबंधक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर. पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह.पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह.आनन्द राय सांकृत.डा०अरविंद किशोर राय.ब्रजभूषण दूबे.हर्ष राय निदेशक डालीम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर.डाक्टर सानन्द सिंह प्रबन्ध निदेशक सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधीपुरम बोरसिया गाजीपुर. श्याम बहादुर राय.श्रीकान्त यादव अध्यक्ष जन जागृति फाउंडेशन लखनऊ. अब्दुल कादिर खान प्रबन्धक एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द. श्रीमती चन्दा यादव पूर्व व्लाक प्रमुख मुहम्मदाबाद.
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचितानंन्द राय, पूर्व ग्राम प्रधान जय प्रकाश राय, लल्लन राय, बिद्यासागर गिरी, प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू, भोलानाथ पांडेय, सीताराम राय, सचिदानंद राय, आनंद राय एडवोकेट, सपन राय, अशोक राय, बिजेंद्र राय, बिनोद राय, प्रधान यादव, रामजी गुप्त, उपेंद्र राय,अर्जुन राय समेत ढेर सारे लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

About Post Author