डा०सानंद सिंह ने पूर्व विधायक किसमतिया देवी को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेस के चेयरमैन डा. सानंद सिंह सोमवार को जैतपुरा पहुंचे जहां पर उन्होने पूर्व विधायक किसमतिया देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। डा. सानंद सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक किसमतिया देवी अपने जीवन के हर मोर्चे पर ईमानदारी से मेहनत कर सफलता प्राप्त की हैं। जब वह गृहणी के रुप में परिवार में थीं तब उन्होने पूरे परिवार को सजा कर रखा। बेटे-बेटियों को पढ़ा-लिखाकर उन्हे योग्य बनाया और अपने पति कैलाशनाथ यादव का भरपूर सहयोग दिया जिसके चलते वह गांव की पंचायत से राजधानी विधानसभा में पहुंची। आज उनका परिवार राजनीति में सबसे सफल परिवार है। उनके पति भी विधायक व कैबिनेट मंत्री थे, वह स्वयं विधायक निर्वाचित हुई। इसके बाद उन्होने आशीर्वाद देकर अपने बेटे डा. वीरेंद्र यादव को विधायक बनाया जो उनके सफल जीवन के इतिहास को दर्शाता है।