March 24, 2025

कोरोना काल में चुनौतियो पर खरें उतरें संजय राय शेरपुरिया

गाजीपुर। कोरोना काल में चुनौतियो पर खरें उतरें संजय राय शेरपुरिया। संजय राय शेरपुरिया का नाम आज हर गांव-गांव में सबकी जुबान पर है। क्यों कि कोरोना काल के संकट में विपत्तियो ने इस तरह घेर लिया कि लोग अपने प्रियजनो का अंतिम संस्का्र सम्मानजनक पूर्वक नही कर पा रहें थे।तभी संजय राय शेरपुरिया ने श्मशान घाट पर लकड़ी का बैंक खोलकर गरीब-असहाय और कोरोना से पीडि़त लोगो के निधन पर नि:शुल्क् ‍लकड़ी उपलब्ध कराकर जनपद के लोगो का दिल जीत लिया है। पिछले कई दिनो से गंगा में जलप्रवाह से नदी में कई दर्जन शव उतराये हुए मिलें जिससे प्रदूषण और महामारी का खतरा बढने लगा। प्रशासन ने नागरिको से जलप्रवाह न करने का अपील किया और शव को जलाने का आग्रह किया। ऐसे में गरीब और असहाय लोगो के सामने अपने प्रियजनो के अंतिम संस्कात का कठिन प्रश्न सामने आ गया, ऐसे में संकटमोचक की भूमिका में संजय राय शेरपुरिया आये और श्म़शान घाट पर लकड़ी का बैंक खोला जहां पर जरूरतमंद लोगो को नि:शुल्क लकड़ी प्रदान की जा रही है। कुछ माह पहले ही संजय राय शेरपुरिया का नाम जनपदवासियो के सामने आया जो जनपद के नौजवानो, बेरोजगारो को आत्म निर्भर बनाने का नारा देकर एक बड़ी संस्थाा का नींव रखा तो जनपद के बुद्धिजीवीयों में यही चर्चा रही कि बहुत से बड़े लोग संस्था बनाकर अपना धंधा पानी चलाते है। इसी बीच कोरोना महामारी का दूसरी लहर आयी और पूरे जनपद को अपने आगोश में ले लिया। बड़ी संख्याा में लोग बिमार हो गये और मृतको की संख्या पिछले वर्ष से कई गुना ज्यादे बढ गयी। ऐसे में संजय राय ने अग्नि परीक्षा देते हुए प्रशासन को मेडिकल उपकरण, एम्बुलेंस, दवाई आदि उपलब्ध‍ कराया और श्मशान घाट पर लकड़ी बैंक खोलकर गाजीपुर के लोगो को राहत दी

About Post Author