वीरेन्द्र राय का वाराणसी में ईलाज के दौरान निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.कल्पनाथ राय के भांजे वीरेन्द्र राय (75) भी कोरोना में चल बसे। वह गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत कुंडेसर गांव के रहने वाले थे। बीते 27 अप्रैल को उनमें कोरोना के लक्षण सामने आए थे। उनको वाराणसी के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां रविवार की शाम करीब तीन बजे उनका दम टूट गया।
वीरेन्द्र राय के छोटे भाई महेंद्र राय ने बताया कि उनका दाह संस्कार वाराणसी में ही हुआ। वीरेन्द्र राय पुलिस के चर्चित इंस्पेक्टर थे लेकिन बीच में ही नौकरी से इस्तीफा देकर अपने मामा कल्पनाथ राय के सानिध्य में राजनीति में उतरे और कांग्रेस के टिकट पर मुहम्मदाबाद सीट से दो बार चुनाव लड़े लेकिन कल्पनाथ राय के निधन के बाद वह बसपा में शामिल हो गए। फिर बसपा से बगावत कर निर्दल चुनाव लड़े थे। उसके बाद वह राजनीति से एक तरह से सन्यास ले लिए थे। वीरेंद्र राय का निधन क्षेत्र के लोगों को हैरान और गमजदा करने वाला है। उनके छोटे भाई महेंद्र राय भी पुलिस के रिटायर इंस्पेक्टर हैं।