बाईक और कार की भिडन्त में युवक की मौत

गाजीपुर जनपद के सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के परसनी गांव के पास रविवार की दोपहर कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर में युवक की मौक हो गई। टक्कर के बाद कार भी पलट गई। उसमें सवार लोग कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने सादात-सैदपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया

सैदपुर क्षेत्र के सादात-सैदपुर सड़क मार्ग पर परसनी के पास स्थित साधन सहकारी समिति के निकट रविवार दोपहर तेज रफ्तार कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़ा, जबकि कार भी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। चालक सहित कार में सवार अन्य लोग फरार हो गए। ग्रामीणों ने युवक की पहचान परसनी कलां निवासी शाहनवाज अंसारी (22) पुत्र शौकत अंसारी के रूप में की। तत्काल उसके परिजनों को सूचना दी। उपचार के लिए वाराणसी जाते समय रास्ते में घायल की मौत हो गई। चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कार में तोड़-फोड़ करते हुए सादात-सैदपुर सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही सैदपुर कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर एक घंटा बाद जाम समाप्त कराया। जेसीबी की मदद से गड्ढा में पलटे कार को निकलवाया। मालूम हो कि मृतक अपने पिता शौकत के साथ माहपुर चट्टी पर बाइक रिपेयरिंग का काम करता था। परिजनों के अनुसार वह दवा लेकर वापस लौट रहा था। इसी दरम्यान यह हादसा हुआ। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव के साथ ही कार को कब्जे में ले लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About Post Author