March 24, 2025

असलहा के बल पर बाईक एवम मोबाईल लूट कर फरार

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के मठसौना नहर की पुलिया पर सोमवार की रात बाइक सवार तीन बदमाश पिस्टल से आतंकित कर एक व्यक्ति की बाइक और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
घटना के संबंध में बताया गया कि खानपुर क्षेत्र के शिवदासपुर गांव निवासी शिवकुमार पांडेय के पुत्र अनुज पांडेय रात में एक निमत्रण के भोज खाकर घर लौट रहा था। करीब नौ घर से लगभग 500 मीटर दूर मठसौना स्कूल के पास नहर की पुलिया पर खड़ा था। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार तीन युवक उसके पास पहुंचे और उस पर पिस्टल तान दिया। आतंकित कर उसकी बाइक और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सैदपुर यशवीर कुमार और थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। पीड़ित से घटना के संबंध में जानकारी ली। इस संबंध में सीओ यशवीर कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। लुटेरों की तलाश शुरु कर दी गई है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

About Post Author