सिद्धार्थ सेवार्थ की द्वितीय चरण की भारत यात्रा मुहम्मदाबाद शहीद पार्क से 4 अप्रैल को

सिद्धार्थ सेवार्थ की द्वितीय चरण की भारत यात्रा रविवार 4अप्रैल को बैजल पुर साढे आठ बजे दस बजे मुहम्मदाबाद स्थित शहीद पार्क में 1942 के अमर शहीदों को नमन करने के पश्चात हाटा सवा दस बजे रघुबरगंज 11 बजे. परसा 11/20.राजापुर 11/30 करीमुद्दीनपुर स्थित मां कष्टहरणी धाम में 12 बजे दर्शन पूजन के पश्चात. दुबिहां मोंड सवा बारह बजे.लट्ठुडीह 12/25. पतार 12/45.ताजपुर 12/55. चितबडागांव 1/25. फेफना1/55.सागरपाली.होते हुए बलिया शहर में 2/30 बजे प्रवेश करेगी।भारत यात्रा का रात्रि विश्राम बलियां जिला मुख्यालय पर होगा

पांच अप्रैल को बलियां में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात भारत यात्रा गडवार.नगरा होकर तुर्तीपार भागलपुर.मईल होकर देवरियां पहुचेगी।द्वितीय चरण की भारत यात्रा के सन्दर्भ में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी।इस बैठक में यात्रा के बारे में आपस में चर्चा करके यात्रा मार्ग एवं यात्रा से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया।इस अवसर पर
जय प्रकाश शर्मा , सिद्धार्थ शंकर राय , राहुल वर्मा , अमजद , अभिषेक सेवार्थ.राजेश कुशवाहा शिक्षक.सिद्धार्थ सेवार्थ एवम विकास राय पत्रकार उपस्थित रहे।