डालिम्स सनबीम स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन

डालिम्स सनबीम गाँधीनगर में होली बहुत ही धूम धम से मनाई गई ।सभी शिक्षक एक साथ मिल कर के रंगोत्सव के इस पावन पर्व होली को यादगार होली बनाने का प्रयास किए ।इस कार्यक्रम में अनेक प्रकार के खेलों का भी आयोजन हुआ जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया अंत में सभी ने ठंडाई , गुजिया एवं अन्य व्यंजन का भरपूर आनंद के साथ अबीर गुलाल लगा कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाए दी ।

डायरेक्टर हर्ष राय ने कहा कि विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी हम सब एक परिवार की तरह है और हर ख़ुशी और ग़म में एक दूसरे के साथ रहना चाहते है । ऐसे ही खुशियां मनाते रहे और मिल के हर काम को करे जिससे कि हर काम आसान लगे।और भगवान करे ऐसे ही सब हसते मुस्कुराते रहे।

कार्यक्रम में अमित राय.विनोद शर्मा. मिंकू राय.मुकेश राय.नेहा राय.निधि सिंह.अनुष्का गुप्ता.ज्योति पाण्डेय. नरेन्द्र राय.मोकीन अंसारी.ओंकार पाण्डेय.अभिषेक राय.रोहित पाण्डेय. प्रिया राय.निधि राय.कृष्णा पाण्डेय.अरूण जायसवाल. जोखन यादव. रागिनी पाण्डेय. अमित त्रिपाठी.अशीष गुप्ता. सन्तोष यादव समेत सभी शिक्षक शिक्षिका एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।